बेटी ने गाँव का बढ़ाया मान,ग्रामीणों ने ऋतु का किया सम्मान
मुंडावर (देवराज मीणा)
मुंडावर उपखंड के ग्राम पंचायत बधीन के दूनवास गांव की बेटी ऋतु चौधरी पुत्री राजसिंह चौधरी का तहसील राजस्व लेखाकार के पद पर सफल चयन होने पर ग्राम पंचायत बधीन के सरपंच जगदीश मीणा उप सरपंच गिरीश शर्मा व सभी पंचों के द्वारा मिठाई खिलाकर व साफा पहनाकर बेटी सम्मान किया। इस मौके पर बीरबल पंच, ईश्वर पंच , जलेसिंह पंच ,राजेश पंच , मिंटू पंच ,दलीप पंच , मुकेश पंच , शुभराम पंच , दलपत चौधरी व ग्रामीण मौजूद रहे