पटवार संघ का तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन रहा जारी
रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) राजस्थान में सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के बावजूद पटवारियों की विभिन्न मांगों पर सरकार के ध्यान नहीं दिए जाने से आक्रोशित पटवार संघ का आज तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। पटवार संघ की प्रदेश स्तरीय 9 सूत्रिए विभिन्न मांगों को लेकर आजतक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है ।
राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर सोमवार से ही रामगढ़ पटवार संघ एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए। बुधवार को तीन दिन हो गए अनिश्चितकालीन धरने को चलते हुए लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। नौगांवा तहसील व रामगढ़ तहसील के पटवार संघ सदस्यों ने तीसरे दिन भी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं तहसील में पटवार संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल को चलते हुए तीन दिन हो गए हैं। इस कारण जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड की फाइल बनवाने सहित किसानों के राजस्व संबंधित अन्य कार्य अटके हुए हैं। हल्का पटवारियों से कार्य करवाने के लिए क्षेत्र के किसान भटकते नजर आए लेकिन हड़ताल के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड रहा है।
पटवार संघ के अध्यक्ष बलवीर जाटव ने बताया कि राजस्थान पटवार सिंह की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से हमारा विरोध प्रदर्शन चला रहा है लेकिन सरकार के वादा खिलाफी के चलते पटवार संघ की मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई है। सोमवार से पटवार संघ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठा हुआ है और संपूर्ण कार्यों का बहिष्कार भी कर रखा है। फिर भी सरकार ने पटवार संघ की मांगों पर गौर नहीं फरमाया इसलिए राजस्थान में समस्त उपखंड स्तर पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है । जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करेगी यह धरना प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा । पटवार संघ ने पूरा मन बना लिया है 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किसी भी हद तक जाना पड़े संघ जाने को तैयार है ।