मानवता की सेवा ही भक्ति

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ निरंकारी सत्संग भवन पर राजस्थान की प्रचार यात्रा पर आए हरियाणा के जोनल इंचार्ज एवं ज्ञान प्रचारक सुरेंद्र पाल की अध्यक्षता में सत्संग हुआ
मीडिया सहायक मधु सैनी ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सुरेंद्र पाल ने कहा कि सद्गुरु के वचनों को मानना ही भक्ति है।
आत्मा का संग जब इस परमात्मा से होता है तो सब दुख दूर हो जाते हैं जीवन से अंधकार मिट जाता है ।इससे मानव जीवन में प्यार, नम्रता ,दया ,सहनशीलता आती है यह परम परमात्मा सब के अंग संग है। सभी मानव के अंदर एक यही ज्योत समायी हुई है कोई भी पराया नहीं है। जात-पात के बंधनों से ऊपर उठकर हम एक ही परमात्मा की संताने हैं नर सेवा नारायण पूजा का भाव ही मन मे होना चाहिए ताकि संसार में मानवता एकता प्रेम और भाईचारे की भावना स्थापित की जाए जिससे मानव मानवता की सेवा में समर्पित हो सके।
सत्संग के दौरान आई हुई उनकी जीवन संगिनी माता नीलम जी ने सद्गुरु का संदेशात्मक गीत गाकर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं श्रद्धालु भाई बहनों ने भी गीतों ,वचनों कविताओं, द्वारा अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए मानव सेवा और भक्ति का संदेश दिया गया






