नीमकाथाना को जिला बनाने व सीकर को पुनः संभाग बनाने के लिए दी यज्ञ में आहुति
प्रयागराज में संगम पर किया राजस्थान सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) प्रयागराज में संगम स्थल पर समाजसेवी मदनलाल भावरिया व महंत झड़ाया बजरंगधाम श्री श्री 108 सीताराम दास के नेतृत्व में पंडित पवन जोशी पचलंगी द्वारा नीमकाथाना को जिला व सीकर को पुनः संभाग बनाने के लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए वेदों के मंत्रोच्चार के साथ आहुति दी।
समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने मकरस्क्रान्ति के अवसर पर यज्ञ सम्पन्न होने पर बातचीत करते हुए बताया कि नीमकाथाना को जिला बनाने की माँग पिछले 70 वर्षो से हो रही थी। इसके लिए 90 के दशक में पुरानाबास के स्व ओमप्रकाश साई ने साल भर भूख हड़ताल कर अपने प्राण त्यागने तथा 2023 जनवरी की हाड कपा देने वाली सर्दी में हजारों लोगों ने नीमकाथाना से जयपुर तक कि पद यात्रा की तब जाकर गहलोत सरकार ने अपने 2023 के अंतिम बजट में नीमकाथाना को जिला व सीकर को संभाग घोसित किया l लेकिन भजनलाल सरकार ने 28 दिसम्बर 2024 को इनको समाप्त कर दिया ।
नीमकाथाना को जिला निरस्त करने पर लोगों में भारी रोष है जिसका 13 जनवरी को रामलीला मैदान में बड़ी रैली कर विरोध जताया। इस समय नीमकाथाना व आसपड़ोस के गाँव पचलंगी, झड़ाया, सिरोही, भूदोली, दलेलपुरा, चला, पापड़, बघोली से सैकड़ों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ में आये हुए है उन्होंने ने राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए संगम पर सद्बुद्धि यज्ञ कर आहुति दी ताकि नीमकाथाना को जिला व सीकर को पुनः संभाग बनाया जा सके।
इस सद्बुद्धि यज्ञ में आहुति देंने में वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष जगदीस जाखड़, दलेलपुरा से इंसानियत ग्रुप के संस्थापक कैप्टन राम निवास ताखर, गोविंदपुरा से भगवान सहाय यादव, पचलंगी से मुक्तिलाल सैनी सहित सैकड़ों लोगों ने यज्ञ भगवान से प्रार्थना की ताकि राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि मीले और नीमकाथाना को पुनः जिला व सीकर को संभाग घोसित करे।