यूरान खान का दुर्लभ पन्ना जयपुर के संस्थापक महाराजा जयसिंह द्वितीय को समर्पित:नेचुरल डायमंड्स टाइमलैस एयरलूम्स पर हुई पैनल चर्चा

Jan 16, 2025 - 01:48
Jan 16, 2025 - 02:18
 0
यूरान खान का दुर्लभ पन्ना  जयपुर के संस्थापक  महाराजा जयसिंह द्वितीय को समर्पित:नेचुरल डायमंड्स टाइमलैस एयरलूम्स पर हुई पैनल चर्चा

जयपुर के प्रतिष्ठित डायमंड एटेलियर नानाग्राम फाइन ज्यूल्स ने रूस की प्रसिद्ध यूरान खानों से प्राप्त एक दुर्लभ पन्ने को जयपुर के संस्थापक महाराजा जयसिंह द्वितीय को समर्पित किया है। यह विशेष समारोह कंपनी के एमआई रोड स्थित फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित किया गया। 75 वर्षों की विरासत वाले नानाग्राम फाइन ज्यूल्स के इस कार्यक्रम में नैचुरल डायमंड काउंसिल, इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर ऋचा सिंह सहित फाइन ज्वैलरी और लग्जरी उद्योग की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। कार्यक्रम में प्रदर्शित किया गया पन्ना अपनी अद्वितीय नफासत और अष्टफलकीय सौंदर्य के लिए जाना जाता है, जिसे कई दशक पहले रूस की यूरान खानों से निकाला गया था। संरक्षक सुभाष जैन ने इस अनमोल रत्न को जयपुर के संस्थापक महाराजा जयसिंह द्वितीय को समर्पित करते हुए कहा कि यह शहर के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनकी श्रद्धांजलि है। यह समारोह न केवल एक स्टोर का उद्घाटन था, बल्कि प्राकृतिक हीरों के समयातित आकर्षण और जयपुर की समृद्ध विरासत का उत्सव भी था।

डायरेक्टर, भरत जैन ने कहा- पन्ना सही मायने में हीरे का सच्चा साथी होता है। पिछली कई पीढ़ियों से, हमारे परिवार ने दुर्लभ तथा खास रत्नों की खोज में दुनियाभर की यात्राएं की हैं, यूरान खानें हमारे सबसे पसंदीदा स्रोतों में से हैं। हमारे कलेक्शन में मौजूद कई रत्न/नगीने आज भी ऐसे हैं जिन्हें अब फिर कभी प्राप्त करने की संभावना न के बराबर है और इस लिहाज़ से ये गुजरे ज़माने की बेहद बहुमूल्य निशानियां हैं। पैनल चर्चा का आयोजन इस शाम को और भी खास बनाने के मकसद से एक विचारोत्तेजर पैनल चर्चा – “नेचुरल डायमंड्स टाइमलैस एयरलूम्स” का भी आयोजन किया गया था। समोद हेवली की भव्यता पृष्ठभूमि में आयोजित इस चर्चा का संचालन मिशलिन स्टार शेफ, लेखक तथा आभूषणों की खास परख रखने वाले सुवीर सरन ने किया। इसमें इंडस्ट्री से जुड़ी प्रमुख हस्तियां जैसे ऋचा सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर, नैचुरल डायमंड काउंसिल, और श्रुति ठक्कर, को-फाउंडर एवं एडिटोरियल डायरेक्टर, द इस्टेब्लिश्ड शामिल थीं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................