हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज ने हारित ऋषि की जयंती पर निकाली शोभा यात्रा व मंगल कलश यात्रा
जयपुर (रितीक शर्मा) अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा जयपुर तहसील एवं सबंद्ध इकाईयों के तत्वाधान मे ऋषि पंचमी के अवसर पर श्री हारित ऋषि जयंती समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। संवाददाता रितीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर जयपुर सिटी पैलेस स्थित भगवान ब्रजनिधि मंदिर से सुबह सवा आठ बजे वैदिक मन्त्रोंचार के साथ विधि विधान से ऋषि हारित के चित्र व धर्म ध्वज पताका का पूजन अर्चना करके भगवान ब्रजनिधि व हारित ऋषि की सामूहिक आरती का आयोजन किया गया तत्पश्चात भगवान कल्याण जी मंदिर सिद्ध पीठ बैनाड़ा धाम के पीठाधीश्वर महंत रामदयाल दास महाराज ने कलश व शोभा यात्रा क़ो रवाना किया।
बाबूलाल शर्मा ने जानकारी में बताया कि: इस दौरान भगवान ब्रज निधि, हारित ऋषि, सनातन धर्म व संतो की जय,धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो आदि जय घोष लगाते चल रहे थे जिससे सीटी पैलेस के आस पास का वातावरण धर्ममय बना हुआ था इस धर्म यात्रा मे सबसे आगे धर्ममय भजनो की मधुर स्वर लहरिये बजाते बैंड वाले तो उनके पीछे सैकड़ो महिलाये सुन्दर परिधान पहरे सिर पर मंगल कलश लिए ऋषि, संतो के मधुर भजन गाते नाचते चल रही थी उनके पीछे रामधूनी करते पुरुष श्रद्धालु ओर हारित ऋषि के चित्र की मनोरम झांकी का रथ,शोभा यात्रा के साथ हाथी, घोड़े भी श्रंगारित वस्त्र पहने आगे आगे चल रहे थे तथा धर्म ध्वज लिए समाज बंधु चल रहे थे।
कलश यात्रा आतीश बाजार, त्रिपोलिया,माणक चौक, बड़ी चौपड,रामगंज बाजार,धाभाई जी का खुरे होते हुए समाज के मंदिर भगवान चतुर्भुज मंदिर पंहुंची जंहा सभी यात्रियों का स्वागत सत्कार करके भगवान चतुर्भुज व ऋषिवर हारित की पूजा अर्चना की गई तथा देश व प्रदेश मे सदैव खुशहाली बने रहने की सभी ने कामना मांगी उसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने पंगत मे बैठकर प्रसादी पाई। इस अवसर पर महंत रामदयाल दास महाराज,अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदी चंद कोठोत्या, प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण कांजला,कन्हैया लाल पंचोली हाइटेक,राधेश्याम पंचोली,पूरण मल डंडायत, सियाराम महाराजपुरा, विष्णु शर्मा, बाबूलाल शर्मा,राकेश पंचोली तथा जयपुर सहित अन्य इकाईयो के सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित थे।