ओपरेशन साइबर शील्ड:8 साइबर ठग गिरफ्तार,11 मोबाइल जब्त
डीग ,राजस्थान
डीग जिला पुलिस ने ओपरेशन साइबर शील्ड अभियान के तहत साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 7 मोबाइल जब्त किए गए हैं। वहीं खोह थाना 4 साइबर ठग गिरफ्तार किए हैं। जिनके कब्जे से 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं। फिलहाल पुलिस साइबर ठगों से पूछताछ कर रही है।
गोपालगढ़ थाना अधिकारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि कस्बे के आईटीआई कॉलेज के पास कुछ लोग साइबर ठगी का काम कर रहे हैं। जिसके बाद मौके पर तुरंत पुलिस का जाब्ता पहुंचा। जहां घेराबंदी कर 4 साइबर ठगों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुबारिक, साहिब, अजरुद्दीन निवासी लुहिंगा कलां, कैफ निवासी गढ़ी झील पट्टी होना बताया। आरोपियों की तलाशी ली गई तो, उनके पास से 7 मोबाइल जब्त किए गए, जो चोरी के थे। आरोपी ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा देकर लोगों को झांसे में लेते थे। जिसके बाद वह उनसे ठगी करते थे।
दूसरी कार्रवाई खोह थाना पुलिस ने की, जिसको लेकर थाना अधिकारी विशंभर ने बताया कि 14 जनवरी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पांहोरी को जाने वाली नहर के रास्ते पर बनी कोठरी के पास 3 से 4 लड़के ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। पुलिस का जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। साइबर ठग पुलिस को देखकर भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों ने अपना नाम साजिद निवासी पाडला, साहिल, रोबिन, मुस्तकीम निवासी जीवनदास गांव होना बताया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल मिले। जिन्हें चेक किया तो उसमें साइबर ठगी के कई सबूत थे।