आईस्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भरतपुर, 16 जनवरी। आईस्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर, भरतपुर में गुरूवार को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन किया गया।
स्टार्टअप दिवस के अवसर पर इंजीनियरिंग कॉलेज के लगभग 35 छात्रों और स्थानीय स्टार्टअप्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया। एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर (उप निदेशक) इनक्यूबेटर सेंटर हरि मोहन शर्मा ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के महत्व को समझाया और बताया कि कैसे आईस्टार्ट कार्यक्रम राजस्थान राज्य में एक गतिशील और समृद्ध उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के दृष्टिकोण से मेल खाता है। उन्होंने आईस्टार्ट की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम नवोन्मेषी स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए किस प्रकार प्रेरणादायक है।
दीपेश विश्वकर्मा (मेंटोर, आईस्टार्ट) ने कंपनी गठन और कार्यशील पूंजी प्रबंधन पर एक व्यावसायिक क्षमता निर्माण सत्र का संचालन किया। उन्होंने प्रतिभागियों को आईस्टार्ट राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों का प्रभावी उपयोग करने के लिए व्यावहारिक रणनीतियाँ और मार्गदर्शन प्रदान किया। जिससे वे अपने व्यवसाय के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर तरीके से समझ सकें और स्थिर और सशक्त उद्यम स्थापित कर सकें। योगेन्द्र सिंह चौहर (डोमेन एक्सपर्ट) ने आईस्टार्ट स्कूल प्रोग्राम पर विस्तृत सत्र लिया। उन्होंने छात्रों और स्टार्टअप्स को विचार उत्पन्न करने की तकनीकों और विचारों को साकार रूप देने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय