राजस्थान मरू उडान नवाचार के तहत जागरूकता संवाद कार्यक्रम आयोजित
भरतपुर, 16 जनवरी। राजस्थान मरू उडान नवाचार के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, भरतपुर की ओर से 16 जनवरी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भरतपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर जागरुकता के विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. चरन सिंह कैंसर रोग विशेषज्ञ, राजबहादुर मेमोरियल अस्पताल, भरतपुर ने बालिकाओं एवं महिलाओं में होने वाले कैसर एवं उनकी रोकथाम एवं उपचार के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उपनिदेशक द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं स्वंयसेवी संस्था दिशा फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रभारी शालो हेम्ब्रॉम ने महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी प्रवीण कुमार के द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया। कार्यक्रम में नीरज कुंतल, राजकुमारी शर्मा, हेमलता सहित लगभग 80 महिलाओं ने भाग लिया।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय