लक्ष्मणगढ़ राजकीय सामूदायिक अस्पताल में सुविधाओं का टोटा, गंदगी का आलम
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे के राजकीय सामूदायिक अस्पताल में इन दिनों गंदगी का आलम तथा सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। सफाई कर्मचारियों की ओर से सही ढंग से सफाई नहीं किए जाने से गंदगी फैल रही है। स्थिति यह है कि अस्पताल भवन व परिसर में कई जगह गंदगी व्याप्त है। शुक्रवार को लक्ष्मणगढ़ विकास एवं संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने लक्ष्मणगढ़ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें बहुत सारी अनियमितताएं पाई गई।अस्पताल में स्टाफ की कमी,गंदगी का आलम,दवाइयोंकाअभाव,बिल्डिंग की जर्जर अवस्था,पानी की आपूर्ति ना होना,फीमेल नर्स और डॉक्टर की कमी, राजनीति के चलते उपकरण सोनोग्राफी मशीन जिसको की तिजारा भेज दिया गया है। चिकित्सालय में असुविधाओं को देखते हुए। निराकरण के लिए सभी सदस्यों ने आगे की रणनीति तैयार की है।
लिहाजा ऐसी स्थिति में रोगी व उनके परिजनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ हो रहा है। गौरतलब है कि उक्त गंदगी अस्पताल में एकाध जगह की नहीं है। बल्कि लगभग हर जगह गंदगी व कचरें के ढेर लगे है। नियमित सफाई होने के बावजूद टॉयलेट, पोर्च, आउटडोर, परिसर गैलरी, चिकित्सक कक्ष पर गंदगी पसरी हुई है।
टॉयलेट में रोगियों को दिनभर बदूब मारती है। इनकी भी बीच-बीच में सफाई होना जरूरी है, लेकिन सफाई नहीं हो पा रही है। वहीं मोर्चरी अस्पताल के कोटेज वार्ड व विश्रामगृह भी गंदगी से अछूते नहीं है।
वहीं नियमित सफाई के अभाव में विश्राम भवन के पास गंदगी एकत्र है। लोगों ने बताया कि कोटेज वार्ड के बाहर दीवारों की सीलन से मच्छर पनप रहे हैं। इनसे मच्छरजनित रोगों के फैलने का अंदेशा बना हुआ है। वही भवन में भी जगह-जगह प्लास्टर उखड़े पड़े हैं। बिल्डिंग के खराब हालत होने से डॉक्टर भी बाहर बैठकर मरीज का उपचार कर रहे है।
समय रहते इन समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो अस्पताल भवन ही डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित बीमारियों का आश्रय स्थल बन जाएगा। यूं तो अस्पताल में 24 घंटे माकूल सफाई व्यवस्था रहने के नियम है। लेकिन रोगियों को देखते हुए कम से कम रुटिन समय तो सफाई होनी चाहिए।