लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र मे धूमधाम से मनाई जायेगी हनुमान जयंती

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन ) कस्बे सहित क्षेत्र में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। हनुमान जयंती 12 अप्रैल, शनिवार को मनाई जाएगी। योग शिक्षक पंडित लोकेश कुमार ने बताया की हनुमान जयंती को हनुमान जन्मोत्सव भी कहा जाता है। हनुमान जी को संकट मोचन कहा जाता है ऐसा कहते हैं कि हनुमान जी के नाम मात्रा से हर तरह का संकट और भय दूर हो जाता है। उपखंड क्षेत्र में हिंदू धर्म के लोग इस दिन को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
इस मौके पर हर वर्ष की भांति कनवाडा मोड़ हनुमान मंदिर पर शुक्रवार से रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसका समापन 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर समाप्त होगा।कस्बे स्थित हनुमान मंदिरों में भजन कीर्तिन के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा। नगर में हनुमान जन्मोत्सव हनुमान मन्दिर पर विशेष पूजन, सुन्दर कांड का पाठ के साथ ध्वज पहराया जायेगा। वहीं बजरंग दल के द्वारा सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा।






