राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागोरा में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती बागोरा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि सूरदास जी महाराज गिरावडी धाम के महाराज प्रकाश जी भगत थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सैनी व सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद सैनी ने की। विशिष्ट अतिथि उपप्राचार्य राजेंद्र कुमार मीणा, डॉक्टर मुन्ना लाल, पृथ्वीराज मीणा ,अभय तिवारी, माया मीणा, राजेंद्र सैनी, मूलचंद, कुलदीप, भीम सिंह शेखावत थे । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किया। अतिथियों ने भामाशाहों व श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं का सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय के लिए प्रभु दयाल सैनी के द्वारा एक कमरा बनवाने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार शर्मा ने किया । इस अवसर पर व्याख्याता दीपेंद्र कुमार, भंवर सिंह, नरेश, सूरजभान यादव, सुनीता बांगड़वा, सुभाष स्वामी ,मनोज शर्मा, बीरबल ,सुनीता चौधरी ,विक्रम सिंह, गौरी शंकर ,महेंद्र, महेश, राकेश ,शिवकुमार ,पवन सहित आदि थे।