पीलाजोड़ा आश्रम पर 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ का 12 जून से शानदार आगाज
जयपुर में महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह को निमंत्रण पत्र देकर यज्ञ में आने का दिया न्योता

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) उदयपुरवाटी नीमकाथाना के नजदीक नापावाली के पास पीला जोहड़ा आश्रम पर आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर यज्ञ सेवा समिति की तरफ से यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया के नेतृत्व में जयपुर में वैशाली नगर स्थित महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह को निमंत्रण पत्र सौंप कर यज्ञ में आने का न्योता दिया l आपको बता दें कि बुधवार को यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया एवं नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद भावरिया के नेतृत्व में जयपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर लोगों को यज्ञ में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिए गए l आपको बता दे की जयपुर में महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह से यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया की करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई l इस दौरान नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद भावरिया, विजय जाखड़ रूबी नाथूलाल शर्मा नीमकाथाना आदि मौजूद रहे l






