वार्षिकोत्सव में कई भामाशाहों व प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव) कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव,पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि नवलगढ़ क्षेत्र के समाजसेवी गिरधारी लाल इंदोरिया रहें। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में रामावतार गुप्ता, शिंभू दयाल शर्मा, डा.राजेंद्र कुमावत, त्रिलोक सिंह शेखावत, लोकतंत्र सेनानी गोवर्धन सिंह शेखावत, बैंक मैनेजर विजय सिंह राजावत, अभिमन्यु शेखावत (मोंटी), समाजसेवी बाबूलाल सैनी, श्रीराम जांगिड़, विनोद पारीक, अनिल गुप्ता, आशाकरण सिंह, प्रधानाध्यापक मोतीलाल सैनी, रीजनल कॉलेज के प्रिंसिपल जयदेव सैनी, सेवानिवृत वैध चंद्रकांत गौतम, जितेंद्र सैन रहे। कार्यक्रम में अतिथियों, भामाशाहों व प्रतिभावान विद्यार्थियों का माला, मेंडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीच बीच में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्या सुरभि गुप्ता ने पधारें हुए अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा इस बार उपस्थित भामाशाहों ने दिल खोल कर दिलेरी दिखाई उम्मीद करती इस प्रकार का सहयोग विद्यालय परिवार को सदैव मिलता रहेगा।कार्यक्रम का सुंदर संचालन सुआलाल कांटीवाल ने किया।