गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ज्योति इंटर कालेज मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों ने देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों से जीता दर्शकों का दिल

Jan 27, 2025 - 17:20
 0
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ज्योति इंटर कालेज मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों ने देशभक्ति से सराबोर प्रस्तुतियों से जीता दर्शकों का दिल

बदायूं (यूपी /अभिषेक वर्मा)  जनपद के दातागंज में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ज्योति इंटर कॉलेज परा दातागंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन हुआ, उपप्रधानाचार्य शरद जौहरी ने  देशभक्ति गीत, ऐ मेरे प्यारे वतन गीत गाया ,उपप्रधानाचार्य रितेश कुमार जौहरी ने देशभक्ति के गीत पर किया डांस, वही सांस्कृतिक कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं ने अच्छा प्रतिभाग किया, जिसको देख देशभक्ति की उमंग मे सराबोर आस पड़ोस से लेकर पूरा दातागंज नगर देशभक्ति मे दिखा , बताते चले कि दातागंज ज्योति इंटर कॉलेज मे हुए कार्यक्रम मे स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति मे ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।ज्योति इंटर कॉलेज परा दातागंज के प्रधानाचार्य  सुधीर कुमार जौहरी ने काफ़ी प्रशंसा की और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही पत्रकार अभिषेक वर्मा ने अपने संबोधन मे  कहा कि संस्कृत कार्यक्रमो  मे विद्यार्थियों की रूचि सराहनीय है, मुझे विश्वास है कि  यह बच्चे अपनी प्रतिभा को और निखारकर  राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं। गणतंत्र दिवस पर हर भारतीय के मन मे देश प्रेम की भावना को और मजबूत करता है। मैंने हाई स्कूल की शिक्षा भी इसी स्कूल से की है।कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक सौरभ कुमार सक्सेना ने किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 तक सम्पन्न हुआ।

अध्यापको ने छात्रों को देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और धार्मिक प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम तैयार करने मे मार्गदर्शन दिया था, जिसके चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम शिक्षा संबधित नाटक अच्छे से हुए,सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को  साज सज्जा करने को विद्यालय की शिक्षिकाओं का बड़ा योगदान रहा। जिसमे शिक्षिका भाव्या जौहरी, सोनल गुप्ता, महक सक्सेना, वर्षा सक्सेना , दिव्यता जौहरी, शिवांगी सक्सेना , पूजा सक्सेना , फिजा, लक्ष्मी शाक्य, दीपिका, मोनी, रेखा, हरि इच्छा रही। जिन्होंने स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक के लिए तैयार किया जो कि  प्रसंशनीय रहा, दर्शकों का कॉलेज के साथ ही कॉलेज के ग्राउंड की छतो पर बच्चों महिलाओं, बुजुर्गो का तांता लगा रहा, देखने वाले लोगों की तालियों की गूंज गूंजती रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नाटक शिक्षा से संबंधित थे । जिसमें दिखाया गया की शिक्षा के बिना कैसे हम अधूरे है लाचार हैं। कार्यक्रमों के शुरू होने से पहले देखी गई कुछ कमियों को श्रीमती साधना जौहरी , शिखा जौहरी, रेखा सक्सेना द्वारा  ठीक कराया और छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राएं जिसमे नेहा,अलोक, साहिल,मुस्लिम, शाहनवाज, अमित कार्तिक , देवांश, राघव, मानव, भाव्यां, प्रियम,इशिका, फिजा,साक्षी, नंदिनी आराध्यां, अंजलि,  देवशंकर जौहरी ,अमित शंकर जौहरी, आरोही आदि रही। जिनको कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।

बच्चों को सभी गुरूजनों  माता पिता सभी अपने से बड़ो का आदर व सम्मान करने के प्रति जागरूक किया गया। देशभक्ति के नारे सिखाकर बच्चों में देशप्रेम की भावना को बढ़ाया गया। रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस  में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं महापुरूषों की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया तत्पश्चात् ध्वजारोहण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत देशभक्ति गीत, लघु नाटिका, काव्यपाठ, भाषण, सामूहिक नृत्य आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम इतने मनमोहक रहे कि वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।  इसके अतिरिक्त बच्चों ने भाव व विचार अभिव्यक्ति के माध्यम से गणतंत्र दिवस मनाने के कारण, त्याग, बलिदान व देश के प्रति हमारा कर्त्तव्य आदि के विषय में जानकारी से अवगत कराया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................