द बोहराज ग्लोबल स्कूल ने खेल जगत में लहराया परचम
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के रामगढ़ रोड स्थित द बोहराज ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने एरोबिक्स, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, हैंडबॉल जैसे विभिन्न खेलो में कुल 60 छात्र छात्राओं ने भाग लेकर खेल कौशल को प्रदर्शित कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर एरोबिक्स प्रतियोगिता में कृतिका मीणा, मधु सैनी, ज्योति गुर्जर, हिमानी योगी, पूजा गुर्जर कुल 5 छात्राओं ने भाग लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया और 19 वर्षीय खो खो प्रतियोगिता में ज्योति गुर्जर, पूजा गुर्जर, पायल गुर्जर, तनिष्का गुर्जर, कृतिका मीणा, योग्यता मीणा,चेतना सिंह, हर्षिता मीणा, हिमानी योगी, मधु सैनी, निशा बानो, संध्या चौधरी कुछ 12बालिकाओ ने खो खो में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इसके साथ ही आरबीएसई खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अर्जुन सिंह ने कबड्डी, लोकपाल ने हैंडबॉल और चेतना सिंह ने खो खो में खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
68वी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 19 वर्षीय कबड्डी प्रतियोगिता में अर्जुन सिंह, हर्षवर्धन सिंह, जयवर्धन सिंह, जितेंद्र सिंह, योगेश सिंह, नरेंद्र गुर्जर, रितेश,राजीव कुमार मीणा, रेहान खान,दिव्यांश शर्मा, पवन प्रजापत, राजीव कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया, इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक विनय बोहरा,सह निदेशक विकास बोहरा, संरक्षक गो पुत्र अवधेशअवस्थी, विद्यालय के स्टाफ सहित छात्र-छात्राएं अभिभावकमौजूद रहे