8 फीट लंबी सुरंग खोद SBI बैंक से एक करोड़ का सोना ले उडे चोर
चौका देने वाली यह खबर उत्तर प्रदेश के कानपुर से आई है हम आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की भानुति शाखा मे चोरों ने 8 से 10 फुट लंबी सुरंग बनाकर बैंक का गोल्ड चेस्ट तोड़ लगभग एक करोड़ रुपए का सोना लूट ले गए घटना का पता शुक्रवार सुबह उस समय चला जब बैंक कर्मचारी और अधिकारी बैंक पहुंचे तो देखा कि स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुला हुआ है, वही चोरी के बाद बैंक के अधिकारियों को सोने का अनुमोदन करने में घंटों लग गए उनका दावा है कि चोरी किए गए सोना लगभग 1.8 किलोग्राम से अधिक है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड रूपये बताई जा रही है पुलिस के मुताबिक चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े एक प्लॉट से करीब 4 फीट चौड़ी और 10 फीट लंबी एक सुरंग खोदकर इस घटना को अंजाम दिया वहीं पुलिस का मानना है कि किसी बैंक के व्यक्ति ने ही पेशेवर अपराधी की घटना में मदद की है... हम आपको बता दें कि स्ट्रांग रूम में घुसने में सफल हुए बदमाश चोर कैश चेस्ट नहीं तोड़ सके जिसमें लगभग ₹32लाख की नकदी थी, कोल्ड चेस्ट के पास ही रखा था जिसे विल ले जाने में सफल हुए
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर और जांच शुरू कर दी उन्होंने बैंक मैनेजर से पूछताछ की तो ज्ञात हुआ कि लगभग 1.8 किलोग्राम वजनी सोना 29 लोगों का था जिन्होंने इसे गिरवी रखकर बैंक से ऋण लिया था
पुलिस को स्ट्रांग रूम से खोजबीन के दौरान उंगलियों के निशान सहित कुछ साक्ष्य मिले हैं जिन्हें लेकर पुलिस को घटना का खुलासा करने में काफी मदद मिल सकती है पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चोर ने पहले इस इलाके की रेकी की है और बैंक के निर्माण वास्तुशिल्प आदि से और स्ट्रांग रूम व गोल्ड चेस्ट की जगह से बखूबी वाकिफ था