गांव जाडोली मे वार्ड सभा आयोजित क़र समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए, महिला जनप्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए
अलावड़ा, अलवर
मिलकपुर पंचायत के जाडोली गांव मैं वार्ड पंच व इब्तिदा संस्था के सहयोग से वार्ड सभा का आयोजन किया गया। गुरुवार को जाडोली गांव मैं वार्ड नम्बर 7 मैं वार्ड सभा का आयोजन वार्ड पंच आसीन खान कि अध्यक्षता मैं किया गया जिसमे 67 से अधिक महिला व पुरुषो ने भाग लिया।
इब्तिदा संस्था से वरिषा खान ने ग्रामीणों को वार्ड सभा के महत्व को समझाया व 73वें संविधान संशोधन के तहत पंचायतीराज क़ानून मैं ग्राम पंचायतों को दिए गए अधिकारों के बारे मैं विस्तार से समझाया, उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष को संविधान मैं बराबर माना गया हैं लेकिन महिलाये आज भी विकास के क्षेत्र मैं आगे नहीं आ रही ख़ासकर ग्रामीणों इलाकों जबकि पंचायतीराज एक्ट मेँ महिलाओ को 33 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ हैं राजस्थान मेँ इसको बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया हुआ हैं। इसके बावजूद महिला जनप्रतिनिधि अपनी भूमिका नहीं निभा पाती हैं।
इसलिए आधी आबादी अपने अधिकार से वँचित रह जाती हैं। अक्टूबर मेँ होने वाली जीपीडीपी (ग्राम पंचायत विकास योजना) के लिए होने वाली ग्राम सभा के लिए गांव गांव मेँ वार्ड सभा क़र वार्डों की समस्याओं के प्रस्ताव तैयार किए जा रहें हैं. जिससे इन प्रस्तावो को जमा कराकर सरकार को बजट के लिए बताया जा सके।
वार्ड सभा मैं भौतिक विकास और मानवीय विकास पर चर्चा क़र प्रस्ताव तैयार किए गए । पंचायतीराज क़ानून के तहत वार्ड सभा साल मेँ दो बार होनी चाहिए जिसकी अध्यक्षता वार्ड पंच के द्वारा की जानी चाहिए. वार्ड सभा के लिए सरपंच अपने सभी वार्ड पंचो का मार्गदर्शन करें। वार्ड सभा मेँ भौतिक विकास और मानवीय विकास के मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के प्रस्ताव तैयार करवाने चाहिए। वार्ड सभा की बैठक के लिए कोरम पूर्ति के लिए वार्ड की मतदाताओं का दस प्रतिशत सदस्य होना अनिवार्य हैं।
आज की वार्ड सभाओ मेँ 10 प्रस्ताव तैयार किए गए जिनमे नाली, सड़क, खेल मैदान,पानी की समस्या मनरेगा पीएम आवास सामुदायिक शौचालय शौखता गढढा आंगनवाड़ी भवन मरम्मत श्मशान घाट की चार दीवारी,सोखते गड्डे, मनरेगा मेँ काम आदि।
इस अवसर पर इब्तिदा से वरिषा खान, ग्राम अधिकार सखी मंजू, वार्ड पंच आसीन खान, सपना, रोबदीन, संजय, गंगाराम, कैलाश, तेजसिंह, संतरा, मनीषा, प्रियंका, ललिता, कविता, रेशमा, रानी, पूजा, सुनीता, सविता, कमल, चंदाबाई, सुनीता, पाँवनी, चंचल, आशा कोर आदि उपस्थित रहें।