राजस्थान के पंचायती राज मंत्री नेअधिकारियों को दिए निर्देश

राजस्थान में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अपने विभाग के अधिकारियों को एक अजीबो गरीब आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को गांवों में रहने के निर्देश दिए हैं। आदेश के मुताबिक अधिकारियों को गांवों में रहकर साफ सफाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखना होगा।।उन्होंने कहा है कि अधिकारी महीने में 4 दिन रात में गांव में ठहरेंगे।
राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ''गांवों को वास्तविक रूप से स्वच्छ बनाना है.'' उन्होंने हर पंचायत की साफ-सफाई प्रतिदिन करवाने और अधिकारियों को महीने के चार दिन गांवों में रात्रि विश्राम के निर्देश दिए।
शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांवों में रहेंगे अधिकारी
उन्होंने कहा, ''अधिकारी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक गांवों में रह कर साफ-सफाई से लेकर हर व्यवस्था का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर ग्राम पंचायतों में संवेदक के माध्यम से करवाई जा रही गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे और कमियों को दुरूस्त करवायेंगे। मंत्री ने कहा कि गांवों की स्वच्छता का कार्य करने के लिए पहली प्राथमिकता परंपरागत सफाई के कार्य करने वाले व्यक्ति ही होने चाहिए।
मंत्री मदन दिलावर ने 4 दिन में मांगी सूची
पंचायती राज मंत्री ने जिला स्तर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गठित समितियों की बैठक नियमित रूप से करने और प्लास्टिक स्टॉकिस्ट की सूची चार दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्लास्टिक इस्तेमाल कम करने और प्लास्टिक डिस्पोजल आइटमों से होने वाले हानिकारक प्रभावों का भी जिक्र किया।
राजस्थान में जमीन आवंटन का समय निर्धारित
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्री ने ग्राम पंचायतों की आबादी विस्तार के लिए भूमि आवंटन संबंधित लंबित प्रस्तावों का समयबद्ध रूप से 7 दिन में निपटाने के निर्देष दिये हैं। उन्होंने अधिकारियों को विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु आवासहीन लोगों को वितरित पट्टों का भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
- कमलेश जैन






