12 लाख तक टैक्स में छूट, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किए गए आज बजट में मिडिल क्लास को भारी राहत दी। इसके तहत अब 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। इससे मिडिल क्लास के लाखों लोगो राहत की सांस ले सकते हैं। ये फैसला सरकार की टैक्स नीति में एक अहम बदलाव का संकेत है। जो आम आदमी की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
इस नए फैसले के बाद 12 लाख रुपये से ज्यादा आय वालों के लिए नया टैक्स स्लैब लागू किया जाएगा। बजट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का उत्साह नजर आया जहां लोग सरकार के इस कदम का जमकर स्वागत कर रहे हैं। उनके मजेदार और खुशी से भरे रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं, कई यूजर्स तो इस खुशी में झूमते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं।