नौगावा सीएचसी पर डॉक्टर के नहीं मिलने पर मरीज होते रहे परेशान
नौगावा (छगन चेतीवाल)
स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र नौगावा पर डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीजो को इलाज के लिए परेशान होना पड़ा। सुबह 8.30 बजे से ही मरीजों का आना शुरू हो गया। करीब 12 बजे तक 120 से अधिक मरीज अस्पताल मे डॉक्टर से इलाज कराने के लिए पहुंच गए परन्तु 12 बजे तक कोई भी डॉक्टर अस्पताल मे नहीं पंहुचा। ऐसे मे महिला, पुरुष यहाँ तक की नवजात शिशु भी परेशान होते नजर आए। डॉक्टर के नहीं मिलने पर मरीज और उनके परिजन आक्रोशित होकर अस्पताल गेट के सामने ही बैठ गए।
रामगढ प्रधान नसरु खान ने बताया की सूचना मिली की लोग अस्पताल मे धरने पर बैठे है। अस्पताल मे मरीजों की भीड़ लगी हूँ, लेकिन डॉक्टर नहीं होने के कारण मरीज परेशान हो रहे है। स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर का कुछ लोगो ने द्वेष भावना के चलते ट्रांसफर करवा दिया। अब अस्पताल मे मरीजों को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं है।रामगढ़ उपप्रधान अतर सैनी ने बताया की सुबह से मरीज आ रहे है, लेकिन अस्पताल मे कोई डॉक्टर ही नहीं है।सरकार ने अस्पताल मे भवन बनाने मे 4 करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन 4 डॉक्टरों की व्यवस्था करने मे नाकाम रही है। अस्पताल मे काफी समय से महिला चिकित्सक नहीं होने कारण महिला मरीजो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। शर्म के मारे वह अपनी समस्या नहीं रख पाती।