बसंतोत्सव पर लोहार्गल में वेंकटेश बालाजी का हुआ महाअभिषेक:अलौकिक फूलों से हुआ भगवान वेंकटेश का श्रृंगार
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में रविवार को बसंत उत्सव वेंकटेश बालाजी का महा अभिषेक किया गया l पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर प्राचीन परंपरा के अनुसार पंचमी को अभिषेक का अपार महत्व बताया गया है l इसके अनुसार पंचमी को भगवान वेंकटेश का अनेकों औषधि युक्त जल ,दुग्ध ,दही एवं अनेकों फलों के रसों से हरिद्रा युक्त जल से भगवान का अभिषेक किया गया l इस दौरान तुलसी एवं पुष्प अर्चना का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ l कार्यक्रम के तत्पश्चात मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया l