चाणक्य निशुल्क लाइब्रेरी में बसंत पंचमी पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
नई सब्जी मंडी स्थित चाणक्य नि:शुल्क लाइब्रेरी एवं कोचिंग क्लासेस में बसंत पंचमी के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें चाणक्य संस्थान के संस्थापक वरिष्ठ अध्यापक अशोक खटीक ने कहा की यदि दृढ़ निश्चय हो तो परिस्थितियां आगे बढ़ने से नहीं रोकती हैं और तनाव रहित रहकर निरंतर अध्ययन से सफलता मिलती है। पिंकी सैनी ने बताया की समय ही धन है जो समय की कद्र करता है उसके पास कभी धन की कमी नही रहती है।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यकर्म में पिंकी , पार्वती,रीना,नीतू,संजना, दिव्या,सोनू,अनिल ,आनंद, रोहिताश्व,श्रवण,अमित , अंकित,अजय आदि विधार्थी उपस्थित रहे l