मारवाड़ की तपोभूमि श्रीं श्रीं यादें माताजी मंदिर बिरामी की पुण्य पावन धरा पर षष्ठम वर्षगांठ महोत्सव
तखतगढ़ ( बरकत खां)
बिरामी में मारवाड़ की तपोभूमि श्रीं श्रीं यादें मंदिर की पुण्य पावन धरा पर षष्ठम वर्षगांठ महोत्सव श्री प्रजापति कुम्भकार श्री श्री यादें सेवा समिति भीम रा परगना बिरामी वर्षगांठ के उपलक्ष में रात्रि में भजन का आगाज़ हुआ रात भर भजनों का स्रोत चलता रहा । मुकेश प्रजापत ने श्री श्री यादें का भजन से आगाज किया । सुबह में अखंड ज्योति चली और हवन-यज्ञ भी हुआ संरक्षण लालाराम, अध्यक्ष शंकरलाल बिरामी, उपाध्यक्ष गणेशमल सुमेरपुर, सचिव संग्राम राम खिमाडा, नारायण लाल प्रजापत राजपुरा,सह सचिव ललित कुमार दोलपुरा, उपाध्यक्ष खंगाराराम बाबा गांव, समस्त श्री प्रजापति कुम्भ कार श्री श्री यादें सेवा समिति भीम रा परगना बिरामी ।