भरतपुर स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध मे बैठक आयोजित
भरतपुर, 3 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में 13 से 19 फरवरी तक आयोजित किये जाने वाले 292वें भरतपुर स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये भरतपुर स्थापना दिवस का कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाये। उन्होंने संबंधित विभागांे को संगठनों एवं संस्थाओं के साथ समन्वय करते हुये कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों, दरवाजों, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर रोशनी व्यवस्था करवाये जाने के निर्देश भी दिये।
अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि 13 फरवरी को गायत्री शक्ति पीठ में कलश यात्रा, जनमहायज्ञ एवं किशोरी महल पर पुष्पांजलि एवं प्रबुद्धजन संगोष्ठी कार्यक्रम, 14 को साईकिल रैली, 15 को भाषण प्रतियोगिता एवं सांय 5 बजे लक्ष्मण मन्दिर पर भजन संध्या, 16 केवलादेव घना में प्रातः 7 बजे नेचरवॉक, 17 राजकीय संग्राहालय में चित्रकला प्रतियोगिताद एवं सांय ब्राम्हण धर्मशाला में ब्रजभाषा कवि सम्मेलन, 18 को बांके बिहारी मंदिर में महाआरती व दीपदान एवं शहर के प्रमुख मंदिरों, ऐतिहासिक स्थलों, दरवाजों पर रोशनी की जायेगी। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को प्रातः 7 बजे स्वाभिमान मार्च एवं महाराजा सूरजमल स्मारक यातायात चौराहे पर पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा सांय 6 बजे पर्यटन विभाग द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज यादव, लोहागढ विकास परिषद के संयोजक अनुराग गर्ग, योगेश शर्मा, कैट के मनोज तिवारी, व्यापार संघ से संजीव गुप्ता , प्रोफेसर एमएसजे कॉलेज डॉ. अशोक गुप्ता, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार नरेन्द्र निर्मल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, लोहागढ विकास परिषद से ओमप्रकाश आजाद सहित जेसीआई, गायत्री परिवार, गायत्री शक्तिपीठ, रोशनी क्लब, लॉयन्स क्लब, ऑटो मोबाईल सोसायटी के प्रतिनिधि सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय