साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित :बजट घोषणाओं एवं विभागीय कार्यों की नियमित करें मॉनिटरिंग -जिला कलक्टर

Feb 3, 2025 - 19:31
 0
साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित :बजट घोषणाओं एवं विभागीय कार्यों की नियमित करें मॉनिटरिंग -जिला कलक्टर

भरतपुर, 3 फरवरी। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें विभागवार बजट घोषणाओं, विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर सभी विभागों को गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। 
    जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग बजट घोषणाओं एवं विभागीय कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग कर गति प्रदान करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने अथवा समस्या आने पर उसका निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वन विभाग की नर्सरी को इकरन गौशाला के पास सिफ्ट करने की तैयारी करते हुऐ एसटीपी से ट्रीटमेंट प्लान के पानी की सप्लाई की लाइन नर्सरी तक डालने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्यों में वन क्षेत्र के डायवर्जन प्रस्तावों को भी आपसी समन्वय से शीघ्र तैयार कर कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झील का बाडा के विकास कार्यों, सडक चौडाईकरण एवं हैलीपैड निर्माण के कार्य को आपसी समन्वय से शीघ्र पूरा करायें।
    जिला कलक्टर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों में अनावश्यक देरी पर आरएसआरडीसी के अधिकारियों से नाराजगी व्यक्त करते हुए मेडीकल कॉलेज, आरबीएम अस्पताल, आईटीआई कॉलेजों के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षात्मक दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग-21 को जोडने वाले लिंक रोड के चौडाईकरण कार्य कराने तथा अतिक्रमणों को हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को जिले में चल रहे सडक एवं भवन निर्माण कार्यों को समय-समय पर जांच कर गुणवत्ता से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को सांसद, विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों को भी निर्धारित समय पर पूरा कराने की बात कही। उन्होंने विद्युत निगम को विद्युत सब स्टेशन निभेरा 31 मार्च तक, कामखेडा 15 मार्च तक, अटारी 30 अप्रेल तक पूरा करने के निर्देश दिए।
लार्वा रोकथाम के लिए ड्रॉन से करें छिडकाव -
    उन्होंने चिकित्सा विभाग को चिकित्सा संस्थानों के निर्माण कार्यों को गति देते हुए विभागीय लक्ष्यों में टीकाकरण, परिवार नियोजन को शत-प्रतिशत पूरा करने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम करने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वा गतिविधियां निरन्तर जारी रखें। शहरी क्षेत्र में जलभराव ऐरिया में दवा छिडकाव के लिए ड्रॉन का उपयोग कर लार्वा रोकथाम के लिए प्रभावी प्लान बनाऐं।
लोहागढ किले के विकास का बनेगा प्लान - 
जिला कलक्टर ने पर्यटन विकास के लिए लोहागढ किले के सौन्दर्यकरण साफ-सफाई, प्रवेश एवं निकास तथा वाहन पार्किंग के प्लान तैयार कर किले के अन्दर बसी आबादी में थीम के अनुसार सुविधाऐं विकसित कर पर्यटन को बढावा देने के लिए लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मछली मार्केट एवं लेबर मार्केट को स्थान्तरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग फार्मर रजिस्ट्रीकरण शिविरों में भी सक्रियता से भागीदारी निभाकर शत-प्रतिशत लोंगों को लाभान्वित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, डीएफओ मानससिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, कोषाधिकारी डॉ. लोकेन्द्रसिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................