कोरोना संक्रमण व इसकी रोकथाम में शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे बयाना के बाजार

Jul 18, 2020 - 02:46
 0
कोरोना संक्रमण व इसकी रोकथाम में शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे बयाना के बाजार

बयाना भरतपुर

बयाना 17 जुलाई। बयाना कस्बे मे  बेकाबू होते कोरोना संक्रमण व इसकी रोकथाम में लोगों की ओर से बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए अब बयाना के बाजारों को सप्ताह में दो दिन बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार बयाना के बाजार आज शनिवार को व कल रविवार को बंद रहेंगे। उपखंड अधिकारी व इंसीडैंट कमांडर सुनील आर्य के अनुसार कस्बे के व्यापारीयों व नागरिकों के सुझाव पर यह बाजार हर सप्ताह शुक्रवार शाम 7 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक बंद रहेंगे। इससे कोरोना नियंत्रण उपायों में भी गति आएगी।

उन्होंने सभी लोगों से व व्यवसाईयों से कोरोना नियंत्रण उपायों की पूर्ण रूप से पालना करने का आव्हान करते हुए उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कार्रवाही की चेतावनी दी है। इधर दो दिन के बाजार बंद को लेकर यहां के दो व्यापार संगठनों में मतभेद भी उभरने लगे है। वहीं नशे के थोक कारोबारीयों ने मौका मिलते ही आज चुर्रीगुटखा व तम्बाकू की रेंटे बढा दी। दो दिन के बंद को लेकर आज कस्बे के बाजारों व सब्जी मंडी में ग्राहकों की ज्यादा चहल पहल रही।

बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow