चोरी हुए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर की जगह पर 18 दिन बाद तक भी नही रखा गया है दूसरा नया ट्रांसफार्मर

बोर्ड परीक्षा व कोलेज सेमेस्टर भी है बिल्कुल ही है नजदीक और बच्चो की पढ़ाई भी हो रही है बाधित

Feb 4, 2025 - 16:11
 0
चोरी हुए सिंगल फेज ट्रांसफार्मर की जगह पर 18 दिन बाद तक भी नही रखा गया है दूसरा नया ट्रांसफार्मर

रैणी (अलवर /महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के आमाला गांव मे गत 16 जनवरी 2025 को एक सिंगल फेज ट्रांसफार्मर चोरी हो गया है जिस पर 21-22 घरेलू कनेक्शन बताये जा रहे है और ये 21-22 घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओ को पिछले 18-19 दिन से अंधेरे मे ही रहना पड रहा है और सभी के बिजली से होने वाले दैनिक घरेलू कार्य बाधित हो रहे है और इस समय तो कोलेज के सेमेस्टर व बोर्ड क्लास परीक्षा भी बिल्कुल ही नजदीक है इसलिए लाईट के बिना बच्चो की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। 
आमाला गांव के परेशान 21-22 उपभोक्ताओ के द्वारा रोज प्रतिदिन 16 जनवरी से ही गढ़ीसवाईराम जेईएन और रैणी एईएन कार्यालय मे लगातार चक्कर काटे जा रहे है लेकिन सोमवार को 18-19 दिन बीत जाने के बाद भी इन परेशान सभी उपभोक्ताओ को चौरी हुए ट्रांसफार्मर की जगह नया ट्रांसफार्मर नही दिया गया।
सोमवार 03 फरवरी को आमाला गांव के परेशान ग्रामीण लोगो ने फिर से एईएन कार्यालय मे आकर लिखित मे निवेदन किया है लेकिन सोमवार को भी बिना ट्रांसफार्मर के खाली हाथ ही लौटना पड़ा। 
इधर एईएन रैणी से इस सम्ब्न्ध मे मिडिया द्वारा जानकारी चाही गई तो बताया कि अभी तक स्टोर मे 16 एचपी सिंगल फेज ट्रांसफार्मर ही नही है और जैसे ही आएगा इनको दे दिया जावेगा  लेकिन  इसमे विचारणीय और अफसोस की बात तो यह है क 17 जनवरी से अब तक इनकी डिमांड को ध्यान मे रखते हुए इनको ट्रांसफार्मर ही नही आया है। जबकि सरकार का कहना है कि मात्र 24 घण्टे मे ही ट्रांसफार्मर बदल देना चाहिए लेकिन रैणी एईएन ने तो 18-19 दिन बाद मे भी चौरी हुए ट्रांसफार्मर के बदले मे नही लगाया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................