ई-मित्र प्लस ओपरेटरों ने की ग्राम पंचायत मे अटल प्रेरक पद पर नियुक्ति की मांग
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी ब्लॉक के ईं-मित्र प्लस ओपरेटरों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम रैणी उपखण्ड अधिकारी सोनू कुमारी और सूचना एवं प्रौधोगिकी विभाग के प्रोग्रामर अरविन्द कुमार मीना को ज्ञापन सौंपकर पंचायत स्तर पर अटल प्रेरक पद पर नियुक्ति की मांग की। ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायतों पर लगे ई मित्र ओपरेटरों द्वारा ज्ञापन सौपा गया।
ई-मित्र प्लस ऑपरेटर नरेगा , जन्म-मृत्यु , विवाह पंजीकरण सभी सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार, लाईव प्रसारण और पंचायत स्तर आयोजित शिविरो मे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं बावजूद इसके उन्हे किसी प्रकार का अतिरिक्त मानदेय नहीं दिया जा रहा , जिसके कारण आर्थिक संकट सामना करना पड़ रहा है , लगभग 2016 से हम सभी ई-मित्र प्लस ऑपरेटर ग्राम पंचायत अपना कार्य ईमानदारी से कर रहे है।हमारे अनुभव व संतुष्ट कार्य को देखते हुये हमे अटल प्रेरक पद पर नियुक्त किया जाए , राजस्थान मे लगभग 25 फीसदी ऑपरेटर दिव्यांग हैं, उन सभी ओपरेटरों की मांग है की उन्हे संविदा कैडर मे शामिल कर , अटल प्रेरक पद पर नियुक्त किया जाए। मिडिया को यह सारी जानकारी फतेह सिंह भूड़ा के द्वारा दी गई है।