सतीश चंद गर्ग बने श्रीअग्रसेन फाउंडेशन के "आजीवन संरक्षक ट्रस्टी"
दौसा (अवधेश अवस्थी) मेंहदीपुर बालाजी में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति, बैठक के मुख्य संयोजक, अग्रवाल समाज महवा के प्रधान सतीश चंद गर्ग ने अग्रोहा एवं कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के प्रति अपनी आस्था एवं श्रद्धा व्यक्त करते हुए, श्रीअग्रसेन फाउंडेशन "आजीवन संरक्षक ट्रस्टी" बने। उन्होंने परिवार सहित अग्रोहा शक्तिपीठ में अपने पित्रों के निमित एवं कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी व अष्टलक्ष्मी के भव्य मंदिर निर्माण में अपने परिवार की पुण्य कमाई में से 11 लाख का चेक दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने सतीश चंद गर्ग को बैठक के सफल आयोजन के लिए भी अध्यक्षीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।