डीजे की आवाज को लेकर दो पक्षों में फायरिंग: पुलिस जांच मे जुटी
अमन ने शिकायत की कि पड़ोसी नाइस ने तेज आवाज में डीजे बजाया, जिससे विवाद शुरू हुआ।
मेरठ (यूपी) लोहियानगर के हुमायूंनगर गली-4 में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में रविवार को संघर्ष हो गया। इस दौरान पथराव और फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि आपस में फायरिंग की नौबत आ गई। वहीं त्योहार के दिन इस तरह साउंड सिस्टम को लेकर हुए विवाद से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और मामला काबू किया। इस मामले में तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके बाद पूरा मामला शांत हुआ।
लोहियानगर हुमायूंनगर गली-4 निवासी अमन बिजली विभाग में संविदाकर्मी है। अमन ने बताया कि उनके पड़ोसी नाइस ने अपने घर की छत पर डीजे लगाया था और रविवार को दिन में तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। इस बात का विरोध किया और आवाज कम करने के लिए कहा। अमन ने आरोप लगाया कि नाइस ने इस बात को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पत्थरबाजी की और गोलियां चलाई। इस दौरान अमन पक्ष के लोगों ने मकान में छिपकर जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान दो लोगों को चोट भी आई है। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के यहां दबिश दी, लेकिन सभी फरार मिले। इस मामले में अमन के पिता अमजद ने नाइस, तबरेज और शुभान के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।