महुवा विधायक ने महुवा में रोडवेज डिपो महुवा कॉलेज को पीजी करने बालाहेडी, बैजूपाड़ा मे कॉलेज खोलने की की मांग
महुवा, दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा विधायक राजेंद्र प्रधान ने शनिवार कोविधानसभा में सदन में हो रही अनुदान मांगों पर चर्चा पर बोलते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र महुवा विधानसभा में चार सरकारी महाविद्यालय हैं जिनमें से तीन महाविद्यालय अभी पूरी तरह बंद हैं दो महाविद्यालयों के लिए जमीन भी सरकार द्वाराअलॉटमेंट हुई है राजनीतिक कारणों से शहरी क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर कॉलेज के लिए जमीन अलॉटमेंट की गई है जिसे जनता द्वारा उक्त कॉलेज की दूरी को लेकर जमीनों का आवंटन को लेकरविरोध किया जा रहा है सिर्फ एक महाविद्यालय पूरी तरह से महुवा में संचालित है सभी जगह कॉलेज लेक्चरर के पदों पर जगह खाली पड़ी हुई है इसलिए सभी कॉलेज का संचालन शीघ्र शुरू किया जाए
विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा किपूर्ववर्ती सरकार ने घोषणाएं तो बहुत की लेकिन उन पर अमल नहीं किया उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री से मांग कीमहुवा उपखंड मुख्यालय पर स्थित अंबेडकर कॉलेज को पीजी कॉलेज किया जावे इसके साथ ही मेरे विधानसभा क्षेत्र के बैजूपाड़ा, बालाहेडी, मैं भी कॉलेज खोला जावे जिससे आमजन को अपने बच्चों बच्चियों को स्थानीय स्तर पर ही पढ़ने की सुविधा मिलने पर नामांकन में वृद्धि होगी
इसके साथही विधायक राजेंद्र प्रधान ने परिवहन मंत्री से महुवा में रोडवेज डिपो खोलने की मांग की है उन्होंने बताया कि महुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है केला देवी मेहंदीपुर बालाजी गिरिराज जी के लिए प्रतिदिन हजारों यात्री अलवर भरतपुर जयपुर दिल्ली आगरा हिंडौन करौली महुवा होकर जाते हैं अगर महुवा में डिपो होगा तो आमजन के साथ रोडवेज विभाग को भी आय की वृद्धि होगी वहीं क्षेत्र का विकास होगा