9 फरवरी को होगा जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे के जालूकी रोड स्थित जाट छात्रावास में 9 फरवरी को श्री जाट महासभा समिति लक्ष्मणगढ़ के तत्वधान में जाट समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
नेतराम चौधरी भामाशाह धारा का बास निवासी ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा होंगे। समारोह की अध्यक्षता जाट समाज अध्यक्ष डॉ जल सिंह देगडा करेंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में जिला प्रमुख बलवीर सिंह छिल्लर एवं डीग कुम्हेर विधायक शैलेश दिगंबर सिंह होंगे मुख्य वक्ता विद्यालय शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष मोरध्वज सिंह चौधरी होंगे। विशिष्ट अतिथियों में कोटकासिम पंचायत समिति प्रधान विनोद कुमारी सांगवान, प्रधान गोविंदगढ़ रसनम गोपाल चौधरी, नगर पालिका ईओ राजगढ़ जगदीश खीचड़, ईएसआईसी अस्पताल के सहायक आचार्य डॉक्टर अशोक चौधरी, राजेंद्र चौधरी पूर्व उद्योग सहायक निदेशक कमल सिंह चौधरी होंगे।