राशन कार्ड पर मुफ्त खाद्यान्न के साथ एक हजार रुपये की मिलेगी सौगात
लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) सरकार गरीबों को पहले ही राशन की सुविधा तो दे ही रही है। अब सरकार राशन के साथ ही हर महीने एक हजार रुपये भी देगी। नए साल की पहली तारीख से राशन कार्ड पर नए नियम लागू हो जाएंगे।इसके लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया कराना आवश्यक है।
यह नई योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चालू की जा रही है। जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद परिवारों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। इस योजना में लाभ पाने के लिए सभी राशन कार्ड रखने वालों को अपना ई केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। बिना इसके किसी को भी रुपये नहीं मिलेंगे।