कुंडला गांव के यूथ आइकॉन जयदीप पांचाल बाड़मेर में अलवर जिले का करेंगे प्रतिनिधित्व

सकट युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माय भारत विभाग के द्वारा बाड़मेर जिले में 7 से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाले अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में अलवर जिले का प्रतिनिधित्व सकट क्षेत्र के कुंडला गांव निवासी यूथ आइकॉन जयदीप पांचाल करेंगे। नेहरू युवा केंद्र अलवर के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम में 27 राष्ट्रीय स्वयंसेवक और एनएसएस युवा भाग लेंगे। कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, पंच प्रण, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और वित्तीय प्रबंधन पर सत्र होंगे। इस दौरान अलवर के युवा बाड़मेर की संस्कृति, विरासत और जीवनशैली को जानेंगे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






