अलवर जिले मे 15 हजार असाक्षरों ने दी परीक्षा
अलवर ,राजस्थान
नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 की प्रथम बुनियादी साक्षरता मूल्यांकन एवं संख्यात्मकता परीक्षा रविवार को जिले में 447 केंद्रों पर हुई। इसमें करीब 15 हजार 131 असाक्षरों तथा केंद्रीय कारागृह में 30 कैदियों ने परीक्षा दी। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी दशरथ सैनी व मालाखेड़ा के मुख्या ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भागचंद ने मालाखेड़ा ब्लॉक के परीक्षा केंद्र मालाखेड़ा, पृथ्वीपुरा, बरखेड़ा एवं बीजवाड़ नरूका का निरीक्षण किया।