कक्षा नवी एवं ग्यारहवीं के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की 8 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय). भारत सरकार द्वारा छौंकरवाड़ा कला गांव में संचालित जवाहर नवोदय स्कूल की कक्षा 9 वीं व कक्षा 11वीं में शिक्षा सत्र 2025 प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को होगी। जिस परीक्षा में भरतपुर व डीग जिले के विद्यार्थी शामिल होंगे। स्कूल प्रधानाचार्या प्रतिभा भारद्वाज ने बताया कि 8 फरवरी को कक्षा नवी तथा कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1:30 तक रहेगा। कक्षा नवी का परीक्षा सेंटर जवाहर नवोदय विद्यालय व कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा सेंटर महात्मा गांधी उच्च माध्य.विद्या. छौकरवाड़ा कला रहेंगे। भरतपुर - डीग़ जिले के कक्षा नवीं में कुल 671 छात्र- छात्राओं ने,कक्षा 11 वीं में कुल 133 छात्र छात्राओं ने प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उन्होंने बताया कि कक्षा नवी में प्रवेश को आठवीं बोर्ड व कक्षा 11वीं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की क्रमशः आठवीं , दसवीं पास होना अनिवार्य है। दोनों कक्षाओं में प्रवेश उक्त परीक्षा में पास होने वाले छात्र एव छात्राओं को मेरिट के आधार पर दिया जाएगा सामान्य,अजाण, वर्ग,दिव्यांगों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित सीट के आधार पर प्रवेश होगा।






