ट्रेलर और कार में हुई भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) जिले के उच्चेन क्षेत्र में बयाना-भरतपुर स्टेट हाईवे पर ट्रेलर और कार में हुई भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर पास में खाद बीज की दुकान में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोगों के शव वाहन में ही फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसा बयाना भरतपुर रोड पर नगला कुरवारिया के पास हुआ। सूचना मिलते ही झील चौकी पुलिस के साथ बयाना और उच्चैन से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी अनुसार कार बयाना के गांव ब्रह्मबाद से प्रयागराज कुंभ जा रही थी जबकि ट्रेलर भरतपुर से बयाना की ओर आ रहा था। ट्रेलर ड्राइवर ने सड़क किनारे लगे पेड़ से बचने का प्रयास किया जिससे सामने से आ रही कार उसकी चपेट में आ गई। कार सवार लोग कुंभ में स्नान करने जा रहे थे। हादसे में रुदावल थाना क्षेत्र के गांव ब्रह्मबाद निवासी गोपाल गुर्जर 32 और रामचंद्र निवासी बिसूरी (करौली) की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार हादसे में कार में सवार चार लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रेलर सड़क से उतरकर पास की एक खाद बीज भंडार की दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान का शटर टूट गया। ट्रेलर का ड्राइवर भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बयाना थाना पुलिस और झील चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को आरबीएम अस्पताल भेजा गया जबकि मृतकों के शवों को बयाना सीएचसी भेजा गया।






