कक्षा 9 तथा कक्षा 10 के व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत ऑटोमोबाइल एवं आईटी ट्रेड के विधार्थियों का दल फील्ड भ्रमण के लिए हुआ रवाना
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर की कक्षा 9 तथा 10 के व्यावसायिक शिक्षा में अध्यनरत ऑटोमोबाइल एवं आईटी ट्रेड के विद्यार्थियों के दल को फील्ड भ्रमण के लिए प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह द्वारा उप प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बयाना ब्रह्मवाद के लिए रवाना किया गया ।
राजकीय आईटीआई के अधीक्षक दुर्गेश उपाध्याय के कुशल निर्देशन में विद्यार्थियों ने इलेक्ट्रीशियन फिटर वेल्डर आईटी ट्रेड की वर्कशॉप में किए जाने वाले कार्यों के बारे मे जाना। आईटीआई में प्रवेश की प्रकिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई। एवम् बाजार की आवश्कता अनुरूप विभिन्न स्किल में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में जाना। भ्रमण के उपरांत विद्यार्थियों को सेना में अग्निवीर एनडीए की भर्ती प्रक्रिया में वोकेशनल तकनीकी सब्जेक्ट के छात्रों के लिए अवसरों के बारे में आर्मी से पधारे सरदार कुलदीप सिंह द्वारा विशेष जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों के साथ वैदिक कुमार गोयल ,नीरज श्याम तिवाड़ी, रवि कुमार ,आशा कुशवाह , एवं आशा गुलाटी द्वारा भ्रमण दल में शामिल विद्यार्थियों को भोजन करवाकर घर के लिए सुरक्षित वापसी करवाई गई।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय