श्री खाटू श्याम मंदिर स्थापना के द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में खाटू श्याम महोत्सव का आयोजन
- हलैना में 7 फरवरी से शुरु होगा श्याम उत्सव... - शिव पुराण कथा का होगा आयोजन

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) श्री खाटू श्याम सखा मण्डल एवं श्री श्याम प्रेमियों के द्वारा हलैना स्थित श्री वीर हनुमान आश्रम श्रीखाटूश्याम मन्दिर पर 7 से 16 फरवरी तक द्वितीय श्री श्याम उत्सव - 2025 मनाया जाएगा,जिसके तहत महा शिवपुराण कथा,रूद्राक्ष वितरण, हवन,भजन सध्यां व भण्डारा का आयोजन होगा। जिस कार्यक्रम की सफलता को श्री खाटूश्याम पोस्टर का विमोचन किया गया
और गांव-गांव,घर-घर जा कर श्रीश्याम सखा मण्डल को पीले चावल और निमंत्रण पत्र बांटने का शुभारम्भ किया। मन्दिर के महन्त पंडित पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि हलैना के श्रीखाटू श्याम मन्दिर के स्थापना के उपलक्ष्य में 7 फरवरी से 16 फरवरी तक खाटूश्याम महोत्सव मनाया जा रहा है , 7 फरवरी को भव्य कलश एवं खाटूश्याम बाबा की निशानयात्रा निकाली जाएगी, इसी दिन से शिव महापुराण ज्ञान कथा का शुभारम्भ होगा और जो कथा दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन होगी । कथा वाचक हरिद्वार के सन्त हंसानन्द गिरी जी महाराज होंगे। 16 को हवन,महाप्रसादी, भजन संध्या का कार्यक्रम होंगे। रूद्राक्षों का वितरण होगा। कार्यक्रम में कस्बा व क्षेत्र के लोगों सहित राजस्थान,उत्तरप्रदेश,हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तराखण्ड आदि राज्यों के श्रीश्याम प्रेमी एव सन्त भाग लेंगे।जिसमें वैर, महवा, भुसावर, नदबई, बान्दीकुई, नगर, कठूमर, उच्चैन, खेडलीगंज, बयाना आदि से श्रद्वालु आएंगे।






