बच्चों में एकाग्रता पैदा करने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए - डॉ राजेंद्र कुमावत
ब्रेनसीड स्कूल में प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) चिराना के नजदीक निकटवर्ती टोडपुरा रोड स्थित कस्बे की ब्रेनसीड स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय समय के अंतिम कालांश में विधार्थियों को कौशल विकास की कई अच्छी जानकारियां दी गई और ढाई बजे बाद विद्यार्थियों के बीच वाक्य पुनरावर्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें गरिमा सैनी,नेहा सैनी,मोहित सैनी और यतिका सैनी ने सही उच्चारण के साथ बोलते हुए आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बने। चारों विजेताओं को मौके पर ही इस कार्यक्रम के संयोजक रहे डॉ.राजेंद्र कुमावत ने मोमेंटो प्रदान कर उनको सम्मानित किया और कहा बच्चो में एकाग्रता पैदा करने वाली इस प्रकार की प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए।उन्होंने कहा अलंकार से शोभित वाक्यों को बोलना अपने आप में रोचकता प्रदान करने वाला तो होता ही है साथ ही बच्चो में एकाग्रचितत्ता को बढ़ाने वाला भी है।पौन घंटे चली इस प्रतियोगिता में कई छात्रों ने अपनी बुद्धि का परिचय दिया। इस से पूर्व इन विद्यार्थियों ने अंग्रेजी अंताक्षरी में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया और मेमोरी शार्प होने का संकेत दिया।इस दौरान स्कूल स्टाफ के प्रधानाध्यापक उम्मेद कुमार,अंकित सैनी,चैन सिंह, आरती बेड़तिया,बबली सोनी,रितु शर्मा और नमिता सैनी उपस्थित रहे। ज्ञानवर्धक रहे इस प्रोग्राम के लिए विद्यालय परिवार की ओर से डॉक्टर कुमावत का आभार व्यक्त किया गया।






