चिराना में 5वां श्रीश्याम महोत्सव :श्रीश्याम संकीर्तन व विशाल निशान यात्रा का आयोजन

उदयपुरवाटी / चिराना (सुमेर सिंह राव)
कस्बे में श्रीश्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के तत्त्वावधान में रविवार से 2 दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू होंगे। समिति के जितेंद्र सैन ने बताया कि 5वें श्रीश्याम संकीर्तन व विशाल निशान यात्रा का आयोजन धूमधाम से होगा। सेवा समिति के कार्यकर्त्ता आयोजन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं। 9 फरवरी को सुबह सवा 9 बजे सीकर रोड वाले गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर वाले श्रीश्याम मंदिर तक विशाल निशान यात्रा निकाली जाएगी। 10 फरवरी को शाम को सवा 8 बजे से गायत्री मंदिर के सामने छप्पन भाेग की झांकी, ज्योत इत्र वर्षा, पान भाेग और पुष्प वर्षा के बीच गायक शिवम शर्मा(दिल्ली), गायिका काजल पांचाल(गाजियाबाद) और गायक नेमीचंद शर्मा(नोएडा) भजन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। भजन संध्या में खाटूश्याम मंदिर के पुजारी मानवेंद्र सिंह चौहान, सीकर नृसिंहजी की बगीची से दयालदास महाराज, चिराना के प्रेममूर्ति हेमंतदास महाराज और लोहार्गल से अश्विनीदास महाराज मौजूद रहेंगे।






