दिल्ली में आपदा का अंत : डॉ. भंडारी

सिरोही (रमेश सुथार)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। यह लोकतंत्र की जीत है और जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी पर इस चुनाव में स्पष्ट दिखा है। जनता ने फ्री की रेवड़ी को नकारा और बीजेपी की नीतियों का समर्थन किया।
शनिवार को विधानसभा दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी के लिए अच्छा गई। खुशी व जश्न के इस मौके पर सजावाव दरवाजा चौराहा पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी ने कहा कि दिल्ली में 27 साल के वनवास को पूरा करने के बाद अब जनता के विश्वास व भरोसे की बड़ी जिम्मेदारी बीजेपी को मिली है। दिल्ली की देवतुल्य जनता का कोटि-कोटि आभार और चुनावी समर में दिन-रात मेहनत करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।
आज सिरोही जिला मुख्यालय पर जालौर सिरोही सांसद आदरणीय लुंबारामजी चौधरी के संग नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती डॉ. रक्षा भंडारी ने नगर मंडल कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी के साथ सभी का मुंह मीठा कराकर जश्न मनाया।






