आमित शाह ने बोले- सशस्त्र बलों के सुरक्षा कर्मियाें के त्याग-तप और बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित

सिरोही (रमेश सुथार) केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सशस्त्र बलों के सुरक्षा कर्मियाें के त्याग-तप और बलिदान के कारण आज हम सुरक्षित हैं। माइनस 46 डिग्री टेंपरेचर से लेकर प्लस 46 डिगरी टेपरेचर के अंदर हमारी सीमाओं की सुरक्षा वे अपने जीवन का स्वर्णकाल देकर करते हैं। श्री शाह गुरूवार काे सिराेही के आबूराेड में स्थित ब्रह्मकुमारीज हैडक्वार्टर शांतिवन में आयोजित सुरक्षा बल के कर्मियों के लिए आंतरिक जागृति के माध्यम से आत्म-सशक्तीकरण विषयक राष्ट्रीय संवाद के शुभारम्भ के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के मन, आत्मा औरै शरीर काे शांति का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में कार्य करने के लिए ब्रह्माकुमारीज़ संस्था काे साधुवाद दिया






