महुआ थाना अधिकारीसीआई राजेंद्र ने व्यापारी सहित सीएलजी सदस्यों महिला सुरक्षा सखी की ली बैठक

महुवा.(अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय स्थित थाने में रविवार को थानाधिकारी राजेंद्र मीणा की मौजूदगी में सीएलजी महिला सुरक्षा सखी ग्राम प्रहरी व शहर के व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने उपस्थित सीएलजी सदस्यों व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महुवा थाना क्षेत्रमें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महुआशहर या उसके आसपास जिन लोगों ने अपने मकान किराए पर दे रखे है वह पुलिस से किरायेदारों का सत्यापन कारण इसे लेकर पुलिस उ किराएदारों का जल्द ही सत्यापन करेगी। उन्होंने मकान मालिकों से भी कहा कि वे बिना किसी सत्यापन के किराएदार को नहीं रखें। अन्यथा उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन करने वाले लोग छोटी-छोटी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसलिए व्यापारी भी सावचेत रहे और अपने प्रतिष्ठान या घर के सामने सी सी बी कैमरे लगवाने तथा जिन मकान मालिकों ने सीसीटीवी लगा रखे हैं वहकैमरों को सदा चालू रखें। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे समय रहते अपराधियों के खिलाफकार्रवाई की जा सके। उन्होंने व्यापारियों से निवेदन किया कि पुलिस लगातार रात्रि में ग्रस्त करती है लेकिन पुलिस स्टाफ की कमी के चलते व्यापारियों के सहयोग सेमहुआशहर के बाजारों में प्राइवेट चौकीदार लगाने के लिए व्यापारी पुलिस का सहयोग करें। आपके सहयोग से पुलिस गश्त को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। जिससे चोरी और नकबजनी की घटनाओं को विफल किया जा सके। थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने साइबर क्राइम से बचने की सलाह भी दी। पुराना मोबाइल खरीदने से बचें। उन्होंने टू व्हीलर वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर चलने की सलाह दी। थानाधिकारी ने बताया कि कस्बे में पटाखे फोड़ने वाली बाइकों को किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा। इस दौरान बैठक में सब इंस्पेक्टर घनश्याम , जिला सीएलजी सदस्य गोपुत्र अवधेश अवस्थी, कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश बंसल, सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजेंद्र अवस्थी, रेडीमेड व्यापार संघ के खेमचंद किवाड़िया, प्रेम प्रकाश मीणा,गौतम, हरकेश मीणा रामदयाल, मनोज शर्मा,गौतम सिंह गुर्जर, अजय प्रकाश सोकरिया, महिला सुरक्षा सखी श्रीमतीअनीता अवस्थी, आबिद कुरैशी, पत्रकार हरि सिंह नागलोत, चंद्रप्रकाश, गोविंद शर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए पुलिस को हर संभव सहयोग मदद करने का आश्वासन दिया ।






