राजस्थान जाटव समाज संगठन समिति महुवा की बैठक आयोजित

महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी में अंबेडकर भवन में रविवार को राजस्थान जाटव समाज संगठन समिति महुवा की बैठकअध्यक्ष रमेश चंद जाटव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, समिति के कोषाध्यक्ष अमर सिंह जाटव ने बताया कि महुवा उपखंडमुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित अंबेडकर कॉलोनी के अंबेडकर भवन में रविवार को प्रातः 11.00 बजे सामुदायिक भवन अम्बेडकर कोलोनी महुवा जिला दौसा में आम सभा का आयोजन किया गया
जिसमें कार्यवाहक अध्यक्ष रमेश चंद जाटव सहित अन्य लोगों ने अगले दो माह मेंनवीन कार्यकारिणी केचुनाव, रिटायर्ड समाज के कर्मचारियों को जोड़ने के साथसंत रविदास जयन्ती एवं समाज में व्याप्त कुरुतियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। उक्त मीटिंग में रामकिशन सॉथा, किशोरी लाल हडिया, रामरुप ढण्ड, सुआलाल सलैमपुर, मोहनसिंह खेडला, रमेशचंद भोपुर, भूलीराम गाजीपुर, रतिराम एवं रामलाल , इन्दरलाल , योगेश पनवार, मानसिंह , सामन्ता राम शाहिद महुवा व आसपास के समाज केअन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे






