अस्पताल के मुख्य द्वार पर बने काउ केचर के जाल में फंसा पैर, कटर से सरिए काट बमुश्किल निकाला बाहर

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ा निवासी एक महिला अपनी बेटी के साथ अलवर के राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में दवा लेने के लिए आई जहां पर महिला गेट में प्रवेश होते ही गेट के लोहे के जाल में महिला का पैर फंस गया। पैर फंस जाने के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। करीब बीस मिनिट तक महिला का पैर फंसे रहने के बाद।
सूचना मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और महिला का पैर निकलने की कोशिश करते रहे करीब आधे घंटे बाद लोहे की जाल सरिए को काट कर पैर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद महिला को ट्रॉमा वार्ड में भर्ती करवाया।
गौरतलब रहे कि जिला अस्पताल के गेट पर ऐसे हादसे से हो चुके हैं। लेकिन इसके दुरूस्त नहीं किया गया है। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील चौहान ने बताया जहां पर गैप ज्यादा है उसको सरिया लगाकर गैप को भर दिया जाएगा।






