मदरसा अंजुमन इस्लामिया ने मृतक के परिवार को मुआवजा व मुस्लिम वार्डों की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बारां (राजस्थान) तालाब की पाल पर अधूरे कार्य निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए मदरसा अंजुमन के नायाब सदर जाकिर मंसूरी के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अवगत करवाया गया कि पाल पर रेलिंग ,लाइटिंग आदि का कार्य अधूरा होने की वज़ह से आए दिन हादसे होते रहते, गोरतलब है कि 7 फ़रवरी को श्रमिक कोलोनी निवासी इमदाद अली की तालाब की पाल पर रेलिंग ना होने की वजह से उनकी नीचे गिरने से मृत्यु हो गई थी ,जिसे लेकर जिला कलेक्टर से मृतक के परिवार को जल्द से जल्द उचित मुवावजे की माँग के साथ तालाब की पाल पर रेलिंग आदि का कार्य करवाने के लिए आग्रह किया गया ताकि अन्य हादसे होने से बचा जा सके ,साथ ही बाबा फूलपीर सहाब दरगाह से लेकर सेठ मोतीलाल सर्राफ स्कूल तक सड़क निर्माण कार्य वा सभी मुस्लिम वार्डो की समस्या को लेकर भी जिला कलेक्टर को अवगत करवाया गया ,इस दोरान पार्षद शरीफ रंगरेज ,पार्षद परवेज खान ,मोलाना आजाद मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष शेख बहादुर अली ,मदरसा बोर्ड के वॉइस चेयरमैन शाहिद इकबाल भाटी ,अल्पसंख्यक विभाग के निवर्तमान प्रदेश सचिव रईस फेजी ,साजिद अहमद आदि सदस्य मौजूद रहे






