राजस्थान टीम के कोच जयपाल सांखला का किया गांव वालो ने स्वागत

सुमेरपुर (राकेश लखेरा) राजस्थान जिम्नास्टिक्स टीम 14 वर्ष के नियुक्त किये गये कोच जयपाल सांखला का विद्यालय में गांव वालो ने और विद्यालय परिवार ने साफा पहना और माल्यार्पण कर स्वागत किया । विद्यालय के संस्थाप्रधान माला राम और समस्त स्टाफ के साथ साथ गांव वालो ने भी स्वागत किया और बधाई दी। गांव वालो में चेलाराम मीणा, दूदाराम, नरेश मीणा, वागाराम, खिमाराम प्रजापत, पीराराम, चंदाराम देवासी, सकाराम, अशोक मीणा इत्यादि उपस्थित थे और सबने आगे भी उज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाए दी ।
28 से 31 जनवरी तक कलकता में आयोजित 68वी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता जिम्नास्टिक्स छात्र/छात्रा 14 वर्ष आयु वर्ग में राजस्थान टीम के कोच जयपाल सांखला शा॰ शि॰ राउप्रावि राजपुरा सुमेरपुर पाली को नियुक्त किया गया था। जिसमे 20 व 21 दिसंबर को चयन प्रक्रिया अजमेर में हुई और राजस्थान टीम का चयन हुआ।राजस्थान टीम की छात्रा रवीना ने वॉल्टिंग टेबल पर कांस्य पदक जीता था।






