भुरावत परिवार द्वारा निकाली गई स्वामी नारायण भगवान कलश यात्रा
बाली के पास सेवाड़ी गांव में भुरावत परिवार द्वारा स्वामी नारायण भगवान कलश यात्रा और ब्राह्मणी माता की महाप्रसादी का आयोजन हुआ साधु संतों के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा खेतलाजी मंदिर सेवाड़ी से ढोल बाजे से प्रारंभ होकर मेन बाजार होते हुए ब्राह्मणी माता मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई कलश यात्रा में सैकड़ों माता बहनों ने शिर पर कलश लिए चल रही थी कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई कलश यात्रा में संत योग गुरु बाबा मांगू नाथ महाराज देसूरी, योगी चेतन नाथ महाराज, मोतिनाथ महाराज, गणेश दास महाराज, भरत नाथ महाराज, मुकेश नाथ महाराज, चीतल नाथ महाराज, जीवन नाथ महाराज, योग गुरु ने समाज को संबोधित करते हुए समाज में शिक्षा, एकता अखंडता के बारे में जानकारी और कहा कि समाज में जहां भी छात्रावास बन रहे है तन मन धन से सहयोग करना चाहिए भुरावत परिवार द्वारा राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पडिहार का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया शिक्षा समिति खुडाला फालना अध्यक्ष दिनेश ने छात्रावास विकास की जानकार दी कमलेश भाई, लक्ष्मण, मोहनलाल, श्रवण, हरी कृष्ण, जीवाराम, दोलाराम, प्रतापराम, रमेश, देवाराम, अमराराम, प्रकाश चौहान, मीना, सजन, पूजा, यमुना, समाज के सैकड़ों लोग मौजूद थे
- बरकत खान